फैन्स का इंतजार होगा खत्म, एक साथ एक फिल्म में नजर आ सकते हैं सलमान, शाहरुख और आमिर

सलमान, शाहरुख और आमिर एक साथ किसी फिल्म में नजर आएं तो क्या होगा?


वैसताफैन्सबहतलंब वक्त से इस पल का इंतजार कर रहे हैं और यकीनन ऐसा होना फैन्स के लिए एक ट्रीट की तरह होगा. लोग अपने पसंदीदा सितारों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखेंगे और उम्मीद है कि फिल्म बड़ी हिट साबित होगी. लेकिन ऐसा होगा कब? फिल्मफेयर की एक कीपाठशाला में मिली खबर पर भरोसा करें तो ऐसा बहुत जल्द हो सकता है. तीनों खानों के फैन्स का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है और तीनों एक साथ, एक फिल्म में स्क्रीन शेयर करते दिखाई दे सकते हैं. लाल सिंह चना में तीनों खान एक साथ दिखाई दे सकते हैं. 1994 में आई फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रिमेक लाल सिंह चड्ढा में आमिर मिली संस्कारों और करीना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. आगे बताया गया है कि सलमान और शाहरुख इस फिल्म में खास रोल में नजर आएंगे. ये कोई कैमियो वाले रोल नहीं होंगे बल्कि इन किरदारों का फिल्म में अहम रोल रहेगा. शाहरुख ने तो रोल के लिए हामी भर दी है वहीं सलमान की हां का इंतजार किया जा रहा है.